बहुत दिन से कलम से कोई कविता न निकली,
बात ज़ुबां से तो निकली मगर दिल से न निकली।
जाने कब से अरमान सजाये हुए बैठी थी ,
वो दुल्हन जो आज सज-संवरकर न निकली।
बाज़ार-ए-दर्द में मिलीं अच्छी कीमतें,
दिल से मेरे जब एक आह भी न निकली।
वो आये मगर हड़बड़ी में इस कदर,
एक याद भी उनकी ज़ेहन से न निकली।
देखा है जबसे बेवफाई का मंज़र,
न सांस ही निकली, जाँ भी न निकली।
टुकड़ा-टुकड़ा कर समेटी है ज़िन्दगी,
कुछ किरचियाँ न निकलीं, फांसें न निकलीं।
वो था एक छोटा और मामूली किस्सा,
अब तक मन से जिसकी याद न निकली।
अकेलेपन का वो दौर भी अजीब था,
साथ मेरे तब मेरी परछाईं न निकली।
जानते थे बहुत पुराने रिश्तों की कीमत,
जिनकी नश्तर-सी बात ज़रा ठहरकर न निकली।
बात ज़ुबां से तो निकली मगर दिल से न निकली।
जाने कब से अरमान सजाये हुए बैठी थी ,
वो दुल्हन जो आज सज-संवरकर न निकली।
बाज़ार-ए-दर्द में मिलीं अच्छी कीमतें,
दिल से मेरे जब एक आह भी न निकली।
वो आये मगर हड़बड़ी में इस कदर,
एक याद भी उनकी ज़ेहन से न निकली।
देखा है जबसे बेवफाई का मंज़र,
न सांस ही निकली, जाँ भी न निकली।
टुकड़ा-टुकड़ा कर समेटी है ज़िन्दगी,
कुछ किरचियाँ न निकलीं, फांसें न निकलीं।
वो था एक छोटा और मामूली किस्सा,
अब तक मन से जिसकी याद न निकली।
अकेलेपन का वो दौर भी अजीब था,
साथ मेरे तब मेरी परछाईं न निकली।
जानते थे बहुत पुराने रिश्तों की कीमत,
जिनकी नश्तर-सी बात ज़रा ठहरकर न निकली।
ReplyDeleteवो था एक छोटा और मामूली किस्सा,
अब तक मन से जिसकी याद न निकली।
bahut sundar .
Thank you Shalini Ji! :)
Deleteबहुत खूब ... कुछ लाईने मेरे स्टाइल में
ReplyDeleteइस जहाँ से अभी तक तुम्हारी कोई भाभी न निकली
पसंद तो बहुत आई पर कोई सिंगल ही न निकली
@kapil: agar jahan mein koi bhabhi aani hoti to ab tak aa gyi hoti. ab ummeed chhod do, dunia me aane ke liye wo kafi late hai.. at least 25 saal late (chhoti)! :P
ReplyDeletewaah ..bahut khub....
ReplyDeleteThank u Pallavi Ji! :)
Deleteकिस खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी लगी मुझे रचना........शुभकामनायें ।
ReplyDeleteसुबह सुबह मन प्रसन्न हुआ रचना पढ़कर !