जब ब्लॉग शुरू करने की ठानी, तो सोचा कि ऐसा क्या है जो इस समय मैं अपने लिए सबसे ज्यादा चाहती हूँ.. ज्यादा सोचना नहीं पड़ा- फुर्सत के कुछ पल | इन पलों में मैं या तो कुछ सोचती रहती हूँ या फिर कुछ लिखती रहती हूँ.. उन्हीं चीज़ों को ब्लॉग में उतार रही हूँ | यहाँ अपनी ख़ुशी, उदासियाँ, कल्पनाएँ तथा और भी बहुत कुछ साझा करने की कोशिश कर रही हूँ |