छोटी-छोटी बातों में मिलती और न छिपती ख़ुशी ,
सारे संसार से ले जाती दूर पर करती अचंभित नहीं |
वाणी में खनक और असीमित माधुर्य ,
कटुता करते विस्मृत पर ये कृत्रिम नहीं |
लड़खड़ाते और थिरकते कदम संगीत बिना ,
हैं वास्तविक पर किंचित विचित्र नहीं |
आँखों में स्वप्न और साथ में अश्रु ,
दर्शाते विचित्रता पर विरोधभास नहीं |
मन में दृढ़ता और हाथों के अनियंत्रित कम्पन ,
भरमाते पर करते तनिक भी ग़लत नहीं |
धरती पर न पड़ते कदम और उड़ना आकाश में ,
है निश्चय ही सत्य पर अतिशयोक्ति नहीं |
मुख पर कांति और लालिमा खिलते गुलाब सी ,
युक्त है मोह से पर कपट के प्रतिरूप नहीं |
चिर सुसज्जित मुस्कान , क्रोधमुक्ति,
विचार मग्नता , भावों की मूक अभिव्यक्ति,
यह लक्षण दीखते हैं तब , जब ,
जीवन रहता नहीं मात्र अपने लिए |
संसार की सुन्दरता , नवीनता दिखना,
लगना सब अच्छा और गुनगुनाना ,
होते हैं साधारण बात जब ,
मिलता है कुछ बिना मांगे हुए |
: माता के गर्भ में पनपता जीवन,
या साथ सच्चे जीवन साथी का ,
पा लेना किसी का विश्वास ,
या आपसी समझ पर आश्रित मित्रता |
हों भले ही ये बातें साधारण-सी ,
पर होती है विशिष्ट ता इनकी अपनी |
प्राप्ति परमेश्वर की या फिर कोई अतुलित खज़ाना ,
होता नहीं यही जीवन में कुछ अनपेक्षित पा जाना ||